Search This Blog

Thursday 1 February 2018

एक करोड़ की नौकरी छोड़ शिक्षा की अलख जगाने निकले हैं पूर्वांचल के सपूत

https://www.facebook.com/Champions-Square-936292473203652/
फैजाबाद। आईआईटी खड़गपुर से एमटेक करने और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड जीतने वाले सत्यपाल गुप्ता व मुकेश कुमार जो काम करने जा रहे हैं, उसे सुनकर बहुत से अभिभावक चौंक सकते हैं। सत्यपाल गुप्ता ब्रिटिश कंपनी से मिले नौकरी का ऑफर ठुकरा चुके हैं। अनुमान लगाना मुश्किल है कि जिस भारतीय समाज में युवाओं की जिंदगी का एक ही उद्देश्य पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करना होता है, वहां एक करोड़ की नौकरी को ठुकरा देना हैरान करने वाला फैसला है।


सत्यपाल इसके पीछे वजह बताते हैं कि वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं, उन्हें ये मुकाम हासिल करने के लिए दिन-रात परेशानियों से जूझना पड़ा है, वे चाहते हैं कि देश की ऐसी प्रतिभाएं जो आर्थिक अभाव में अपने सपनों से दूर हैं, उनको सही राह दिखाई जाए और हर संभव उनकी मदद की जाए। ताकि वो अपने सपनों को नई उड़ान दे सकें। यही वजह है कि उन्होंने करोड़ों की नौकरी करने से बेहतर एक ऐसे संस्थान की नींव रखना उचित समझा, जहां से उनकी रोजी-रोटी भी चल सके, साथ ही उन छात्रों की मदद भी हो जाये जो इंजीनियर बनना चाहते हैं, लेकिन उनके हालात उनके आड़े आ जाते हैं।

सत्यपाल की योजना है कि गरीब तबके के मेधावी बच्चों को फ्री में आईआईटी की कोचिंग दी जाए। बच्चों की योग्यता परखने के लिए उनकी संस्था टेस्ट आयोजित करेगी और इस टेस्ट में खुद को साबित करने वाले ऐसे छात्रों की फीस माफ की जाएगी, जिनके आर्थिक हालात उन्हें कोचिंग की फीस भरने के सक्षम नहीं बनाते। सत्यपाल ने अपने इंस्टिट्यूट का हेड ऑफिस दिल्ली, कोटा जैसे शहरों को न चुनकर यूपी के फैजाबाद जिला मुख्यालय को चुना है। इसके पीछे वे वजह बताते हैं कि उच्च आर्थिक वर्ग के बच्चे शिक्षा के लिए बड़े शहरों की ओर रुख कर जाते हैं, लेकिन पूर्वांचल में आईआईटी की तैयारी करने वाले इंस्टिट्यूट नहीं हैं, जबकि पूर्वांचल और बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए वे अपने संस्थान की शुरुआत फैजाबाद से ही करना चाहते हैं।

सत्यपाल की इस मुहिम में उनके आईआईटी के साथी जय प्रकाश गुप्ता भी शामिल हैं। सत्यपाल और उनके साथियों ने साथ मिलकर यह सपना देखा है कि शिक्षा की अलख जगाई जाए। उनके इस संस्थान में पढ़ाने वाले उनके सभी साथी आईआईटी खड़गपुर से B.Tech-M.Tech हैं, इसके अलावा (Massachusetts Institute of Technology research university in Cambridge, USA) रिसर्च कर रहे उनके साथी भरत खुराना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ ही समय समय पर फैजाबाद आकर क्लास लेंगे। सत्यपाल की तरह ही देश की प्रतिभाएं देश के लोगों के बारे में सोचें तो भारतीय युवा देश को ही नहीं विश्व को एक नई दिशा दे सकते हैं।

पढ़ाई के दौरान सत्यपाल ने देश-दुनिया के कई अवार्ड भी अपने नाम किये, जो इस प्रकार हैं।
Director at Champion square classes for IIT-JEE
Director at mBreath Technologies Pvt.Ltd
Winner of Accenture Innovation challengeWinner of Indian Innovation Challenge Design Contest (Startup 
India)
Winner of International Business Model Competition (EUREKA)
Winner of Global Business Model Competition (Empresario)
Winner of State Level Science Exhibition

No comments:

Post a Comment